टास्क मेट ऐप से पैसे कैसे कमाएं 2023(जेब खर्चा निकालें) |Google Task Mate se Paise kaise kamaye

Google Task Mate se Paise kaise kamaye ये जानने से पहले जैसा कि आप लोग इस समय जानते ही हैं कि बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और बढ़ती ही जा रही है और कोरोना के बाद से यह और भी ज्यादा बढ़ गई है लोगों के जीवन स्तर में गिरावट आ रही है।

ऐसे में क्या आप अपनी आय का स्रोत ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं ? तो आप चिंता मत कीजिए मैं आज आपके लिए ऐसा ब्लॉग लेकर आया हूं जिससे आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं ।

मैं आपको Google Task Mate App के बारे में जानकारी देना चाहता हूं इस App के द्वारा उपयोगकर्ता अपने घर से ही पैसे कमा सकते हैं इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि GTMA क्या है और आप Google Task Mate se Paise kaise kamaye । और इसे डाउनलोड कैसे करें मैं आपको पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान शब्दों में समझाऊंगा बस आप इस ब्लॉग को छोड़कर मत जाना ।

गूगल टास्क मेट ऐप क्या है | What is Google Task Mate App in Hindi

GTMA में गूगल द्वारा टास्क दिया जाता है जिस टास्क को पूरा करने पर गूगल द्वारा पैसे दिए जाते हैं और यह पैसे 10₹ से लेकर 70₹ तक होते हैं उपयोगकर्ता को टास्क के अलग अलग चरणों में अलग अलग राशि दी जाती है जैसे ही आप इस राशि को जीतेंगे गूगल आपके बैंक खाते में इस राशि को भेज देता है।

मैं इस बात को अभी बता देना चाहता हूं कि GTMA को गूगल द्वारा 2020 में लॉन्च किया गया था और यह अभी बीटा वर्जन में है जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सिर्फ कुछ गिने चुने लोग ही प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि एक बार BGMI (PUBG) को लॉन्च करने से पहले सिर्फ कुछ यूट्यूबर्स को ही acces दिया गया था ।

Google Task Mate se Paise kaise kamaye इसके लिए आपको रेफरल कोड की जरूरत होगी तभी आप पैसे कमा सकते हैं वैसे यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है और अब तक इस आप को 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड कर लिया गया है

अच्छा एक बात मैं आपको बताना चाहता हूं कि रेफरल कोड को लेकर कभी कभी लोगों को धोखा मिल जाता है बहुत से लोग फेक रेफरल कोड को इंटरनेट पर शेयर करते हैं जिसे आपके मोबाइल में डालते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है इस लिए संभाल कर अभी प्रयोग करें । वैसे भी ये ऐप कुछ दिन में सभी के लिए लॉन्च होने वाला है ।

Google Task Mate App डाउनलोड कैसे करें

इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पे जाना पड़ेगा और जैसा मैं बता रहा हूं वैसे वैसे करते जाइए

1. Play store के सर्च बार में जाएं

जैसे ही आप सर्च बार में GTMA लिख कर सर्च करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का Logo दिखाई पड़ेगा

आपको इंस्टाल के बटन पे क्लिक करना होगा ।

2. पूरी प्रक्रिया

  1. इंस्टाल करने के बाद Open पर क्लिक करें ।
  2. अपनी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करने के बाद Get start पर क्लिक करें ।
  3. अपनी कम्फर्ट के हिसाब से भाषा चुनें।
  4. Invitation code डालना होगा । मैंने आपको पहले ही बताया है कि यह ऐप अभी टेस्टिंग में है और इसका Invitation code कुछ चुनिंदा लोगों के पास होगा और अगर आपके पास है तो कोड को डालकर Continue पर क्लिक करें ।
  5. अपनी सहूलियत के हिसाब से आप Start Earning पर क्लिक करें ।
  6. अब आप को टास्क को पूरा करने के लिए जवाब देना होगा और अगर आपको जवाब आ रहा है तो जवाब दीजिए और नहीं आ रहा है तो आप उसको Skip कर के आगे बढ़ सकते हैं ।
  7. जवाब देने के बाद आपके account में पैसा तभी आएगा जब आपने कम से कम $10 कमाएं हों तभी ट्रांसफर होगा।

अगर आप इस पूरी प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो से देख सकते हैं

Google Task Mate App के रिफरेल कोड्स

दोस्तों इंटरनेट पर आपने देखा होगा कि बहुत सी वेबसाइट इस एप को लेकर रेफरल कोड दे रही हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह कोड Expire हो चुके होते हैं।

अगर आपके जानने पहचाने वाले से आपको यह कोड मिल जाता है ,जो काम करता है तभी आप पैसे कमा पाएंगे ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि Google Task Mate se Paise kaise Kamaye यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर जो भी आपके मन में सवाल है या फिर कोई शिकायत है तो आप कॉमेंट जरूर करें मैं आपको रिप्लाई जरूर करूंगा ।

मैं आपसे आशा करता हूं कि Online earning से संबंधित अन्य ब्लॉग को भी पढ़ेंगे

  1. Facebook से पैसे कैसे कमाएं
  2. Affileate marketing से पैसे कैसे कमाएं

मैं गूगल टास्क मेट से कितना कमा सकता हूं ?

जैसे कि गूगल द्वारा जो टास्क दिया जायेगा तो अगर आप उसे पूरा करते हैं तो आप एक दिन में 10₹ से लेकर ₹70 तक कमा सकते हैं ।

क्या टास्क मेट ऐप असली है ?

हां बिलकुल इसका बीटा वर्जन अभी प्ले स्टोर पर है जिसे जाकर आप देख सकते हैं अगर आप इसे कैसे प्रयोग करना है तो आप मेरे इस ब्लॉग के माध्यम से सीख सकते हैं ।

टास्क मेट गूगल क्या है?

गूगल द्वारा लॉन्च किया गया बीटा वर्जन है जिसे अभी अर्ली एक्सेस फेस में लॉन्च किया गया है इस टास्क मेट से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

क्या गूगल टास्क मेट भारत में उपलब्ध है ?

जी हां यह प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा जिसके 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं हांलांकि गूगल अभी भारत में इसका परीक्षण कर रहा है ।

Leave a comment